कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई ने भी राहुल गांधी से पार्टी का नेतृत्व करने का आग्रह किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 19, 2022

चेन्नई। तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) ने सर्वसम्मति से सोमवार को एक प्रस्ताव पारित करके राहुल गांधी से पार्टी का नेतृत्व करने का आग्रह किया। पार्टी की राज्य इकाई की आम परिषद की यहां हुई बैठक में टीएनसीसी के अध्यक्ष के एस अलागिरी ने एक प्रस्ताव पेश किया, जिसमें राहुल गांधी से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष का पद संभालने का आग्रह किया गया। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: नामीबिया से लाये गये चीतों को भारत में पहली बार भोजन परोसा गया, उछल-कूद करते दिखे

टीएनसीसी ने ट्वीट किया, ‘‘टीएनसीसी के अध्यक्ष के एस अलागिरी द्वारा पेश एक प्रस्ताव में एआईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित किया गया और इस प्रस्ताव को टीएनसीसी की आम परिषद में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।’’ इससे पहले गुजरात, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत कई प्रदेश कांग्रेस कमेटी राहुल गांधी से नेतृत्व करने का आग्रह करते हुए प्रस्ताव पारित कर चुकी हैं। राहुल गांधी ने सात सितंबर को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू की थी, जिसके तहत वह कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,500 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा