कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई ने भी राहुल गांधी से पार्टी का नेतृत्व करने का आग्रह किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 19, 2022

चेन्नई। तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) ने सर्वसम्मति से सोमवार को एक प्रस्ताव पारित करके राहुल गांधी से पार्टी का नेतृत्व करने का आग्रह किया। पार्टी की राज्य इकाई की आम परिषद की यहां हुई बैठक में टीएनसीसी के अध्यक्ष के एस अलागिरी ने एक प्रस्ताव पेश किया, जिसमें राहुल गांधी से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष का पद संभालने का आग्रह किया गया। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: नामीबिया से लाये गये चीतों को भारत में पहली बार भोजन परोसा गया, उछल-कूद करते दिखे

टीएनसीसी ने ट्वीट किया, ‘‘टीएनसीसी के अध्यक्ष के एस अलागिरी द्वारा पेश एक प्रस्ताव में एआईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित किया गया और इस प्रस्ताव को टीएनसीसी की आम परिषद में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।’’ इससे पहले गुजरात, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत कई प्रदेश कांग्रेस कमेटी राहुल गांधी से नेतृत्व करने का आग्रह करते हुए प्रस्ताव पारित कर चुकी हैं। राहुल गांधी ने सात सितंबर को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू की थी, जिसके तहत वह कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,500 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा