गुजरात में कांग्रेस की बदली रणनीति को भाँप कर मोदी ने भाजपा को कर दिया है चौकन्ना

By नीरज कुमार दुबे | Oct 11, 2022

गुजरात में विधानसभा चुनावों के ऐलान से पहले ही चुनाव प्रचार गर्मा गया है। भाजपा और आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेताओं की सभाएं हो रही हैं, रोड़ शो हो रहे हैं लेकिन राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस चुप बैठी है। कांग्रेस की इस चुप्पी को राजनीतिक जगत में उसकी निष्क्रियता से जोड़ कर देखा जा रहा है। भाजपा कह रही है कि कांग्रेस मैदान में नहीं है तो आम आदमी पार्टी कह रही है कि कांग्रेस खत्म हो चुकी है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने इस बार गुजरात में अपनी रणनीति में बदलाव किया है। जामनगर में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आपको चेताने की जरूरत पड़ी है, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि इस बार कांग्रेस ने नयी रणनीति अपनाई है।'' उन्होंने कहा कि हालांकि मैंने इसकी जांच-पड़ताल नहीं की है, लेकिन पहली नजर में मुझे ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने रणनीति बदली है।


मोदी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस बहुत शोर-शराबा करती थी और भाजपा के सफाये की बात करती थी। गुजरात के 13 साल तक मुख्यमंत्री रहे मोदी ने कहा, ‘‘लेकिन हम 20 साल में हारे नहीं, इसलिए उन्होंने इस बार कुछ नया किया है और इसलिए हमें चौकन्ना रहना होगा।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी गुजरात में बड़ी राजनीतिक ताकत रही कांग्रेस इस बार खुलकर कुछ नहीं कह रही, बल्कि गांव-गांव जाकर चुपचाप काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसलिए इस बात को लेकर भ्रमित नहीं हों कि वे मीडिया में नहीं दिख रहे, ना ही वे संवाददाता सम्मेलन कर रहे और ना ही भाषण दे रहे। सतर्क रहिए। कांग्रेस नयी रणनीति के साथ घुसपैठ की फिराक में है। यह बोलती नहीं है लेकिन गांव-गांव जाकर सभाएं कर रही है इसलिए आप भी गांव-गांव जाइये।

इसे भी पढ़ें: भारत की विकास यात्रा में प्रौद्योगिकी और प्रतिभा दो बहुत महत्वपूर्ण स्तंभ हैं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उधर, प्रधानमंत्री के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि क्या मोदी राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं।


जहां तक मोदी की सभा में किये गये बड़े दावों की बात है तो आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने ब्रिटिश जमाने के पुराने पड़ चुके करीब 2,000 कानूनों को समाप्त किया जिनके तहत छोटे मामलों में भी उद्योगपतियों को जेल जाना पड़ता था। उन्होंने यह भी कहा कि कारोबार सुगमता के मामले में भारत की रैंकिंग बेहतर बनाये रखी गयी है और उनके 2014 में सत्ता में आने के बाद से इसमें उल्लेखनीय सुधार हुआ है। मोदी ने कहा कि कुछ विकसित देशों की अर्थव्यवस्थाओं में "उतार-चढ़ाव" के बावजूद, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत स्थिरता और दृढ़ता के साथ आगे बढ़ रहा है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत