कांग्रेस को थरूर की टिप्पणी के लिए मांगनी चाहिए माफी: विजयवर्गीय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2018

भोपाल। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवलिंग के खिलाफ पार्टी सांसद शशि थरूर की टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए और यदि उसे टिप्पणी अपमानजनक लगती है तो उसे उन्हें पार्टी से बाहर कर देना चाहिए। थरूर ने रविवार को दावा किया था कि एक अनाम आरएसएस सूत्र ने एक पत्रकार से बातचीत में कहा था कि मोदी ‘‘शिवलिंग पर बैठे एक बिच्छू’’ की तरह हैं जिसे न तो हाथ से हटाया जा सकता है न ही चप्पल से मारा जा सकता है। 

भाजपा नेता विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर जाने का उल्लेख करते हुए सवाल किया कि क्या गांधी महाकाल मंदिर में खड़े होकर देश के लोगों से माफी मांगेंगे। उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या गांधी मानते हैं कि जो थरूर ने कहा है वह उचित है। विजयवर्गीय ने कहा, ‘क्या आप महाकाल मंदिर में खड़े होकर देश के लोगों से माफी मांगेंगे? लेकिन यदि आप वास्तव में थरूर के बयान से सहमत हैं तो मुझे कुछ नहीं कहना क्योंकि ऐसे में देश के लोगों को पता चल जाएगा कि आप उन्हें मूर्ख बनाने के लिए अपने माथे पर तिलक लगाते हैं और जनेऊ पहनते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘अन्यथा आपको (गांधी) उन्हें (थरूर) को पार्टी से बाहर करना होगा और देश से माफी मांगनी होगी।’ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने दावा किया कि थरूर ने अपनी टिप्पणी से अपना ‘स्तर’ दिखाया है। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के राहुल गांधी के दौरे के दौरान ‘‘दूर रहने’’ को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। 

सिंह ने ट्वीट किया कि वह इससे पहले दिन में गांधी के इंदौर दौरे के दौरान मौजूद नहीं रहे क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें एक महत्वपूर्ण कार्य सौंपा था, विजयवर्गीय ने दावा किया कि सिंह को शामिल होने से रोका गया। उन्होंने कहा, ‘वह परेशान हैं और ट्वीट करके बता रहे हैं कि वह बहुत व्यस्त हैं। यद्यपि मेरा मानना है कि उन्हें राज्य में आने से रोका गया।’

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी