राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए सरकार ने नहीं बताया कोई नाम: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2017

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक में राष्टपति पद के उम्मीदवार के लिए कोई नाम नहीं बताया। पार्टी ने कहा जब तक भाजपा कोई नाम नहीं बतायेगी तब तक विचार विमर्श कैसे हो सकता है। सोनिया के साथ आज भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं राजनाथ सिंह एवं एम वेंकैया नायडू की करीब चालीस मिनट तक बैठक हुई। 

राष्ट्रपति चुनाव के बारे में विचार विमर्श के लिए आयोजित इस बैठक में लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद थे। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होगा। बैठक के बाद आजाद ने संवाददाताओं को बताया कि भाजपा नेताओं ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए कोई नाम नह़ीं बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने कांग्रेस से ही कोई नाम बताने को कहा। आजाद ने कहा कि जब तक सरकार नाम नहीं बतायेगी, चर्चा कैसे हो सकती है।खड़गे ने कहा कि सरकार द्वारा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम बताने पर ही कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों के साथ उस पर चर्चा करेगी।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी