By Suyash Bhatt | Nov 03, 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी से मिली शिकस्त के बाद कांग्रेस ने भीतरघात करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए असदुद्दीन को खंडवा के सोशल मीडिया की जिम्मेदारी से हटा दिया है।असदुद्दीन पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे थे।
इसे भी पढ़ें:सरकारी डाक्टर ने फांसी लगाई, पुलिस को मिला है एक सुसाइड नोट
आपको बता दें कि असदुद्दीन पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के करीबी माने जाते हैं। खंडवा लोकसभा सीट पर हार करारी शिकस्त के कारण कांग्रेस ने कार्रवाई की है। कांग्रेस के आईटी और सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष अभय तिवारी ने असदुद्दीन को हटाने का आदेश जारी किया।
दरअसल मध्य प्रदेश में 4 सीटों पर उपचुनाव हुए जिसमें से बीजेपी के खाते में 3 सीटें गई वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक ही सीट मिली। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह फैसला लिया है कि कमेटी जल्द से जल्द समीक्षा कर रिपोर्ट पेश करें जिससे यह सामने आए कि आखिरकार हारने की वजह क्या रही है।
इसे भी पढ़ें:डेढ़ साल की बच्ची के साथ हुआ रेप, पुलिस कर रही है जांच
रैगांव में कांग्रेस 12096 वोटों से जीती है। यहां कांग्रेस प्रत्यासी कल्पना वर्मा 72679 और बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी को 60610 वोट मिले है।