गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2022

नयी दिल्ली/ पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को उम्मीदवारों के नामों की दूसरी सूची जारी की। राज्य विधानसभा की 40 सीटों पर 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए जारी इस सूची में सात प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की एक बैठक के बाद उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया गया।

इसे भी पढ़ें: India Covid-19 Updates | भारत में 1 लाख 79 हजार के पार कोरोना मामले, दिल्ली पुलिस के 300 जवान संक्रमित, 24 घंटे में 146 की मौत

बयान में कहा गया कि समिति की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की। सूची में जितेंद्र गांवकर, रोडोल्फ लुईस फर्नांडीज, राजेश फलदेसाई, मनीषा शेणवी उसगांवकर, वीरीयातो फर्नांडीज, ओलेंसियो सिमोस और एवर्टनो फुर्टाडो को जगह दी गई है। कांग्रेस पार्टी ने पिछले महीने आठ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश गुंडु राव ने कहा कि फतोर्दा (दक्षिणी गोवा) और मायेम (उत्तरी गोवा) सीटों पर उसके गठबंधन सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम