कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, महिलाओं को 33% आरक्षण, बसों में मुफ्त यात्रा का वादा

By अभिनय आकाश | Feb 02, 2020

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है और आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल का गारंटी कार्ड जारी किया है। कांग्रेस पार्टी ने दिल्‍ली की जनता से 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने का वादा किया है। साथ ही 'न्‍याय' योजना को भी लागू करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना देने की व्‍यवस्‍था है। इसके अलावा सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण, वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा और ट्रांसजेंडर के लिए पेंशन योजना शुरू करने का भी वादा किया है।

इसे भी पढ़ें: ADR के मुताबिक AAP के 25 प्रतिशत और बीजेपी के 20% उम्मीदवार दागी

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा कि दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को फिर से दुरुस्त करने के लिए कांग्रेस की सरकार लाएगी "स्वास्थ्य सेवा अधिनियम", प्रत्येक नागरिक को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा और मुफ्त दवाएं मुहैया कराई जाएँगी। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में सरकार बनने की स्थिति में दिल्‍ली की आम जनता के लिए 300 यूनिट तक बिजली और 20 हजार लीटर तक पानी मुफ्त देने का वादा किया गया है। इसमे कहा गया है कि 300 से 400 यूनिट तक 50%, 400 से 500 यूनिट तक 30% और 500 से 600 यूनिट तक 25% तक की छूट देने का वादा किया गया है।

 

प्रमुख खबरें

iPhone 16 pro का प्राइस हुआ ड्रॉप, 13 हजार रुपये तक बचाने का मौका, जानें पूरी जानकारी

Mahakumbh 2025: इंडियन रेलवे ने की बड़ी पहल, प्रयागराज जंक्शन पर बनाया जाएगा गेमिंग जोन

क्यों अहम हो सकता है अमेरिकी NSA जैक सुलिवन का दौरा? ट्रंप के शपथग्रहण से पहले क्या कोई बड़ा मैसेज लेकर भारत आ रहे

Anna University मामले में बीजेपी महिला मोर्चा ने खोला मोर्चा, निकाली न्याय यात्रा