MP उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों के नाम की सूची

By सुयश भट्ट | Oct 05, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। खंडवा लोकसभा सीट से राज नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाया है। रैगांव से कल्पना वर्मा और और जोबट विधानसभा सीट महेश पटेल को टिकट दिया है।

इसे भी पढ़ें:MP उपचुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक हुई संपन्न, जल्द जो सकती है उम्मीदवारों की सूची जारी 

दरअसल खंडवा लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के सशक्त उम्मीदवार माने जा रहे पूर्व मंत्री अरुण यादव ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। इस बारे में उन्होंने पार्टी आलाकमान को पत्र भी लिखा है। बताया जा रहा है कि पत्र में उन्होंने अपने चुनाव न लड़ने के कारणों का स्पष्टीकरण भी दिया है इसमें लिखा है कि वह पारिवारिक कारणों से चुनाव का हिस्सा नहीं बन पा रहे।

इसे भी पढ़ें:दिग्गी राजा के ट्वीट पर गृह मंत्री ने किया पलटवार, कहा - ये टुकड़े टुकड़े गैंग की भर्ती का परिणाम है 

दरअसल प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है। 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतगणना होगी।

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप