कांग्रेस ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल, कहा- भविष्य की इतिहास की किताबें इस सरकार को विनाश दूत बताएंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2020

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने के बीच कांग्रेस ने सरकार से जानना चाहा कि इस जानलेवा महामारी से निपटने और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उसके पास क्या रणनीति है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान 667 लोग जान गंवा चुके हैं। उसने सरकार से प्रश्न किया कि इन मौतों के लिए कौन जिम्मेदार है। कांग्रेस ने कहा कि सरकार की लोगों के साथ सामाजिक दूरी इतनी बढ़ गई कि उसे यह नहीं पता कि जमीन पर क्या हो रहा है और भविष्य की इतिहास की किताबें इस सरकार को विनाश दूत बताएंगी। 

इसे भी पढ़ें: श्रमिक ट्रेनों में 80 मजदूरों की मौत को लेकर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना, कहा- रेल मंत्रालय का बयान स्तब्ध कर देने वाला

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार को कोरोना वायरस से निपटने की उसकी योजनाओं और उसके आगे की योजनाओं के बारे में देश को बताना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘चार लॉकडाउन। आज हमने कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 8,380 मामले देखे। संक्रमण के कुल मामले 1,82,490 पर पहुंचे। कल से पांचवां लॉकडाउन शुरू हो रहा है। सरकार की रणनीति क्या है।’’ सुरजेवाला ने कहा,‘‘क्या लॉकडाउन नाकाम रहा?क्या कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोई ब्लू प्रिंट है? आर्थिक तबाही से बाहर आने की कोई योजना है।’’ 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन 5: नहीं खुलेगा दिल्ली-नोएडा का बॉर्डर, जिला प्रशासन ने दिए सीमा सील रखने के आदेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी कहा ,‘‘ लॉकडाउन में इतनी ढील देने वाला भारत एकमात्र देश है, जबकि संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।’’ जयराम रमेश ने ट्वीट किया,‘‘ सही कहा गया है। काम करने के तीन तरीके होते हैं: सही तरीका, गलत तरीका और भारतीय तरीका।’’ कांग्रेस के प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने भी केन्द्र सरकार पर निशानासाधा। उन्होंने कहा,‘‘सरकार की लोगों के साथ सामाजिक दूरी इतनी बढ़ गई कि उसे यह नहीं पता कि जमीन पर क्या हो रहा है और लोगों, खासकर गरीबों की समस्याओं को कैसे हल किया जाएगा। प्रधानमंत्री के देशवासियों के नाम पत्र पर कांग्रेस नेता ने कहा, मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि कम से कम अब तो हमें बताइए कि साथी भारतीयों की आपकी परिक्या है। क्या यह परि24 मार्च से पहले सटीक बैठती थी। कम से कम अब उस तरीके को बदलें, जिससे आप इस देश के भविष्य को संभाल रहे हैं।


प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा