जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर बीजेपी पर कांग्रेस ने खड़े किए कई सवाल, कहा- जनता और राजनेताओं में इतना फर्क क्यों

By सुयश भट्ट | Aug 19, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस ने कहा है कि धार्मिक पर्वों पर तमाम प्रतिबंध लागू है। जन आशीर्वाद चालू है, लेकिन कावड़ यात्रा से लेकर तमाम धार्मिक यात्रा पर बैन क्यों?

इसे भी पढ़ें:मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की 

 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा, ”धार्मिक पर्वों पर भी तमाम प्रतिबंध लागू और वहीं दूसरी और प्रदेश भर में भाजपा की जनआशीर्वाद यात्राएँ तमाम नियम क़ायदों व गाइडलाइन को ताक पर रखकर भव्य तरीक़े से जारी। यात्रा मार्गों पर भव्य स्वागत ,ढेरों स्वागत मंच , स्वागत द्वार , होर्डिंग , पोस्टरो ,तमाम तामझाम से भरी यह भव्य यात्राएँ ऐसे समय निकाली जा रही है, जब प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ की विभीषिका से गुज़र रहा है।

प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं।  सज्जन सिंह वर्मा आरोप लगाते हुए कहा है कि ने कहा कि बीजेपी लोगों की धार्मिक भावना खंडित कर रही है। जब जन आशीर्वाद यात्रा चालू है, लेकिन कावड़ यात्रा से लेकर तमाम धार्मिक यात्रा पर बैन क्यों? उन्होंने कहा कि आलाकमान के इशारे पर यात्रा निकाली जा रही है।

इसे भी पढ़ें:जनता के आशीर्वाद से अविरल चलेगी भाजपा की विजय यात्रा - अनुराग ठाकुर 

युथ कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने  बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपाई किस बात का आशीर्वाद ले रहे हैं ? लोगों के मरने का आशीर्वाद? स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाली का आशीर्वाद? वही धार्मिक यात्राओं की रोक पर उन्होंने कहा कि सरकार दोनों आंखों से अलग अलग देखती है।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Mega Auction में 574 खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी बोली, जानें कौन हैं सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

Jhansi hospital fire मामले में PM Modi ने कहा, ये घटना ‘दिल दहला देने वाली’, 10 नवजात की जलने से हो गई थी मौत

एनसीबी ने 80 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की, मादक पदार्थ रैकेट पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी: शाह

चेन्नई: अपार्टमेंट में चूहा मारने वाले रसायन के छिड़काव से दो बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर