कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव आम सहमति से होना चाहिए: मनीष तिवारी

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 30, 2022

कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव आम सहमति से होना चाहिए: मनीष तिवारी

नयी दिल्ली। कांग्रेस में बदलाव की बात करने वाले नेताओं के समूह ‘जी23’ के सदस्य मनीष तिवारी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर आम सहमति बनाने का आह्वान किया। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘ नेतृत्व, वैचारिक स्पष्टता, विमर्श और संसाधनों तक पारदर्शी पहुंच ‘एक’ राजनीतिक दल के स्तंभ हैं।’’ उन्होंने कहा कि हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए कांग्रेस को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के शब्दों पर चलते हुए आम सहमति बनाने व प्रभावी नेतृत्व के लिए काम करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विस्फोट, 19 लोगों की मौत, शिया बहुल इलाक में बच्चों को बनाया गया निशाना

तिवारी ने मुखर्जी के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि कुछ पदों के लिए चुनाव नहीं होना चाहिए, उन पर आम सहमति से फैसला किया जाना चाहिए और कांग्रेस का अध्यक्ष पद भी उन्हीं में से एक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता करने के लिए किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति को आमंत्रित करना और उस व्यक्ति के अगले वार्षिक सत्र तक पद पर बने रहने की पुरानी प्रथा वास्तव में उल्लेखनीय थी। मैंने हमेशा कोशिश की कि कांग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए किसी का भी चयन सर्वसम्मति से हो..।

प्रमुख खबरें

युद्ध समाधान नहीं... महबूबा मुफ्ती बोलीं- पहलगाम हमले के आंतकी अभी तक नहीं पकड़े गए

युद्ध समाधान नहीं... महबूबा मुफ्ती बोलीं- पहलगाम हमले के आंतकी अभी तक नहीं पकड़े गए

जमानत के लिए एक साल जेल में रहना जरूरी नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कारोबारी अनवर ढेबर को दी जमानत

कोलकाता में नहीं होगा IPL 2025 फाइनल, BCCI ने बदला वेन्यू, जानें क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर कहां खेले जाएंगे?

सरकार स्पष्ट करे कि किन मापदंडों के आधार पर संघर्ष विराम किया गया, सचिन पायलट ने सरकार से पूछा सवाल