भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर मची घमासान के बीच कांग्रेस पार्टी ने जूडा का समर्थन किया है। जहाँ प्रदेश की शिवराज सरकार जूडा हड़ताल को लेकर कोर्ट की शरण में चली गई थी वही अब जूनियर डॉक्टरों के साथ सिनियर डॉक्टरों ने भी सामूहिक इस्तीफे की बात कही है। इस बीच कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का कांग्रेस पार्टी समर्थन करती है।
पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड के मुश्किल दौर में उन्हें कोरोना योद्धा कहा, निधन होने पर 50 लाख देने की घोषणा की, फिर पाँच लाख रूपए देने घोषणा की, लेकिन जब जूडा ने इन घोषणाओं को लिखित में देने की बात कही तो कोर्ट चले गए और अब उनकी जायज माँगे नहीं मान रहे है। पहले मुख्यमंत्री जी इन्हीं डॉक्टरों के पाँव धो रहे थे, गले लगा रहे थे, इन्हें देवता कह रहे थे, लेकिन अब अपने वादे से क्यों मुकर रहे है। पटवारी ने कहा कि वह जूडा की माँगों का समर्थन करते है और कांग्रेस पार्टी उनके साथ है।