कांग्रेस का नया सर्कुलर, जो व्यक्ति शराब नहीं पियेगा, खादी पहनेगा उसे ही मिलेगा चुनाव में टिकट

By अभिनय आकाश | Sep 19, 2019

हरियाणा में विधनसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग कभी भी कर सकता है। पूरा प्रदेश चुनावी लहर में डूबा है। तमाम दल अपनी-अपनी ताकतों को एक कर रण को जीतने के सियासी दांव-पेंच में लगे हैं। ऐसे में देश की सबसे पुरानी पार्टी कहां पीछे रहने वाली थी। प्रदेश में चल रहे अंतर्कलह को दूर करते हुए बीते दिनों कांग्रेस ने कुमारी शैलजा को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। ऐसे में चुनावी मोड में ताकत झोंकने में जुटी कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने विधानसभा चुनाव से संबंधित एक सर्कलर जारी किया है। जिसके अंतर्गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पाने के लिए उम्मीदवारों को कठिन परीक्षा से गुज़रना होगा।

शैलजा ने ट्वीट किया है कि जो व्यक्ति शराब नहीं पिएगा, खादी पहनेगा उसे ही आने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा। इसके साथ ही सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5000 रुपये, एससी/एसटी और महिलाओं के लिए दो हज़ार रुपये की फ़ीस भी हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जमा करानी होगी। हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा अपने ट्वीट में कहती हैं, 'हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 2018-22 सदस्यता के नए फॉर्म व कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेसजनों के लिए आवेदन पत्र प्रिंट करवा लिए गए हैं...जिनका नमूना नीचे दिया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Pirates of the Caribbean में जैक स्पैरो की भूमिका निभाएंगे Henry Cavill? अफवाहें सुनकर खुश हुए अभिनेता के फैंस

Bollywood Wrap Up | Vijay Deverakonda संग नया साल मनाने निकलीं Rashmika Mandanna, फैंस ने पकड़ी चोरी

खाली पेट गर्म पानी या ठंडा पानी पीना कौन-सा बेहतर है? जानें इसके फायदे

कभी एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा था... Amaran एक्टर Rohman Shawl मॉडलिंग से एक्टिंग में आने के बाद क्या कहा?