Lok Sabha में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2023

नयी दिल्ली। मणिपुर हिंसा के मुद्दे को लेकर संसद में जारी गतिरोध के बीच, विपक्षी कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। गोगोई लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता हैं। कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने बताया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय में नोटिस दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand में ऑटोरिक्शा और ट्रक की टक्कर, चार लोगों की मौत

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव लाने के बारे में फैसला हुआ था। कांग्रेस ने अपने सदस्यों को व्हिप जारी करके कहा है कि वे बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे संसद भवन स्थित पार्टी के संसदीय दल के कार्यालय में मौजूद रहें। इससे पहले 2018 में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।

प्रमुख खबरें

Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का होता है विशेष महत्व, देखें मुहूर्त और पूजा नियम

महाराष्ट्र: निर्वाचन आयोग को आचार संहिता उल्लंघन की 6,382 शिकायतें मिलीं

Guru Nanak Dev Jayanti: सिख धर्म में गुरु पर्व का होता है विशेष महत्व, कार्तिक पूर्णिमा पर मनाते हैं गुरु नानक जयंती

राजस्थान: कार के खाई में गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत