By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 12, 2025
ओलंपिक खिलाड़ी एवं कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने मंगलवार को जींद जिले स्थित अपने निर्वाचन क्षेत्र जुलाना में एक महिला कॉलेज के निर्माण की मांग की। हरियाणा विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान फोगाट ने सरकार से जानना चाहा कि क्या जुलाना में महिला कॉलेज खोलने का कोई प्रस्ताव है।
सरकार ने अपने जवाब में कहा कि जुलाना में 421 विद्यार्थियों की क्षमता वाला एक सरकारी कॉलेज है, जिसमें 208 छात्राएं हैं। जवाब के अनुसार, आसपास के क्षेत्र में महिला कॉलेज हैं, जिनमें कई सीटें खाली हैं।
फोगाट ने कहा, ‘‘मैं जुलाना विधानसभा से आती हूं। जब मैं लड़कियों से मिलती हूं, तो वे अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करती हैं और मैं भी उनकी भावनाओं को समझती हूं। जब मैं ग्रामीण क्षेत्रों में जाती हूं, तो लड़कियों की एक ही मांग होती है कि उन्हें शिक्षा और खेल की अच्छी सुविधाएं मिलनी चाहिए। मैं मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से अनुरोध करती हूं कि (जुलाना में) एक महिला कॉलेज खोला जाए। अगर हम उनके लिए कुछ कर सकें तो मुझे भी खुशी होगी।’’ जवाब में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि राज्य सरकार की 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित करने की नीति है, ‘‘जिस पर हमने अमल किया है।