कांग्रेस विधयाक आरिफ मसूद पहुचें बीजेपी दफ्तर, यह थी वजह

By सुयश भट्ट | Sep 29, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर लगातार जारी है। डेंगू के चपेट में आने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। कांग्रेस ने डेंगू से निपटने में बीजेपी की सरकार को नाकाम बताया है। इसी कड़ी में भोपाल मध्य क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद मच्छर मारने की दवा लेकर बीजेपी मुख्यालय पहुंचे।

इसे भी पढ़ें:महिला कांग्रेस कर रही है कोरोना में दिवंगत हुए लोगों का तर्पण, अस्थियों को नर्मदा में करेंगी विसर्जित 

दरअसल विधायक आरिफ मसूद बुधवार दोपहर अचानक मच्छर मारने वाली दवा का फॉगिंग मशीन लिए बीजेपी दफ्तर के गेट पर पहुंच गए। यहां मौजूद बीजेपी के नेता जबतक कुछ समझ पाते आरिफ मसूद ने फॉगिंग शुरू कर दिया।

आपको बता दें कि कांग्रेस डेंगू के खिलाफ प्रदेश भर में जनजागरूकता अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत कांग्रेस नेता लोगों को डेंगू से बचाव के तौर-तरीके समझा रहे हैं और इसके साथ ही फॉगिंग भी कर रहे हैं। वहीं बुधवार को पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी अपने विधानसभा क्षेत्र में फॉगिंग करते दिखे थे। 

इसे भी पढ़ें:मंत्री भूपेंद्र सिंह को बीजेपी ने आलाकमान ने दुबारा सौपी उपचुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी 

पीसी शर्मा ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार की व्यवस्था बेहद खराब है। बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार कोरोना की तरह ही डेंगू से हुई मौतों का आंकड़ा भी छिपा रही है। इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस मौतों पर राजनीति करती है।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा