गोवा में लग सकता है कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के कई विधायक भाजपा में शामिल होने को तैयार!

By अंकित सिंह | Jul 10, 2022

महाराष्ट्र में सत्ता हाथ से जाने के बाद गोवा में भी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गोवा में कांग्रेस विधायकों में टूट की आशंका दिखाई दे रही है। सूत्रों ने दावा किया है कि पार्टी के 9 विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल कांग्रेस की ओर से किसी भी टूट से साफ तौर पर इंकार किया जा रहा है। गोवा में पार्टी के 11 विधायक हैं जिनमें से नौ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें जारी है। आपको बता दें कि सोमवार से गोवा में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। उससे पहले गोवा में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। 

 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिले एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद दिल्ली दौरे पर हैं दोनों नेता


दूसरी ओर गोवा के प्रदेश प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा कि कल हमने गोवा में सीएलपी की बैठक की थी। कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक बरकरार हैं लेकिन बीजेपी हमारे विधायकों को हथियाने और डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है। लेकिन सभी विधायक हमारे साथ हैं। इन सब के बीच दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक की बैठक होटल में चल रही है जिसमे 7 विधायक शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर हिंदू देवी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

 

वहीं कांग्रेस विधायक एलेक्सो सिक्वेरा ने कहा कि मुझे आलाकमान ने नहीं बुलाया था, सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात के लिए यहां बुलाया था। (विधायकों के बीजेपी छोड़ने को लेकर) अफवाहों का दौर खत्म हो गया है, क्या किया जाए। मैं खुद की पुष्टि कर सकता हूं, किसी और के लिए नहीं कह सकता।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत