कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हो गया : Nayab Saini ने निर्वाचन आयोग के पत्र पर कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2024

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य विधानसभा चुनाव में अनियमितता के आरोपों को खारिज किए जाने के एक दिन बाद कहा कि कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हो गया है और चुनाव प्रक्रिया को कमजोर करने की उसकी कोशिशें नाकाम हो गयी हैं। निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनियमितता से संबंधित कांग्रेस के आरोपों को मंगलवार को खारिज कर दिया और कहा कि पार्टी पूरे चुनाव नतीजों की विश्वसनीयता के बारे में उसी तरह का संदेह पैदा कर रही है, जैसा उसने अतीत में किया था। 


सैनी ने हरियाणा सिविल सचिवालय में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ शपथ ग्रहण समारोह के इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘...माननीय निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है।’’ सैनी ने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि कांग्रेस जमीन पर कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है, भले ही उसके नेताओं ने दावा किया था कि ‘‘कांग्रेस की लहर’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (कांग्रेस) देश को लूटा, देश में भ्रष्टाचार और घोटाले किए, उन्होंने महज एक गैस सिलेंडर पाने के लिए कई दिनों तक लोगों को कतारों में खड़ा रखा।’’ 


मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे एक पत्र में निर्वाचन आयोग ने कड़े शब्दों में कहा था कि इस तरह के तुच्छ और बेबुनियाद संदेह अशांति पैदा करने की क्षमता रखते हैं। खासकर मतदान और मतगणना जैसे महत्वपूर्ण चरण में, जब राजनीतिक दलों और जनता की बेचैनी चरम पर होती है। हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 90 में से 48 सीटें जीतकर अपनी सत्ता बरकरार रखी, जबकि कांग्रेस 37, इनेलो दो और निर्दलीय तीन सीटों पर विजयी रहे। आठ पन्नों के पत्र के मुताबिक, कांग्रेस ने हरियाणा की 26 विधानसभा सीटों के कुछ मतदान केंद्रों पर गिनती के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के ‘कंट्रोल यूनिट’ पर बैटरी का स्तर 99 फीसदी दिखने पर सवाल उठाए थे और स्पष्टीकरण मांगा था। 


इस बीच, सैनी ने सचिवालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के पूर्व दिवस पर उनकी तारीफ करते हुए उन्हें देश की एकता एवं अखंडता के लिए काम करने वाला नेता बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 560 से अधिक रियासतों का भारत संघ में विलय करने में पटेल का योगदान बहुत बड़ा था। सैनी ने सचिवालय में एकत्रित लोगों को शपथ दिलाते हुए उनसे देश की ‘‘एकता, अखंडता और सुरक्षा’’ बनाए रखने का अनुरोध किया और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भगवान श्री राम से भी प्रार्थना करता हूं कि हमारा हरियाणा खुशहाल रहे, मजबूती से आगे बढ़ता रहे और समृद्ध रहे।

प्रमुख खबरें

दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़, कलकत्ता HC ने शीर्ष पुलिस अधिकारी से मांगी रिपोर्ट

Dahisar सीट पर बीजेपी के सामने शिवसेना हुई मजबूत, भाजपा ने वर्तमान विधायक Manisha Choudhary को फिर से मैदान में उतारा

First Date Intimacy । स्मार्ट मूव या जोखिम भरा फैसला, पहली डेट पर सेक्स करना आपके लिए कितना सही है?

बालासोर में 2023 में हुई ट्रेन दुर्घटना से जुड़ा मामला, HC ने 3 आरोपियों को दी जमानत