AIIMS पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद सुप्रीमो लालू यादव का जाना हाल-चाल

By अंकित सिंह | Jul 08, 2022

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेदिक विज्ञान संस्थान पहुंचे। राहुल गांधी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। सूत्रों ने बताया है कि राहुल गांधी दोपहर के करीब अस्पताल पहुंचे थे। राहुल गांधी ने वहां मौजूद डॉक्टरों से भी लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी हासिल की। आपको बता दें कि लालू यादव को बुधवार शाम पटना से दिल्ली एयर एंबुलेंस के जरिए लाया गया था। उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने भी लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को फोन कर उनका हालचाल जाना था।

 

इसे भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस्वी से की बात, लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी


बिहार के 74 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री को बुधवार रात को एम्स में भर्ती कराया गया था। पटना के एक अस्पताल में लालू प्रसाद के कंधे समेत तीन जगह ‘फ्रैक्चर’ का शुरुआती इलाज किया गया। वह अपने घर में गिर पड़े थे जिस वजह से उन्हें ये फ्रैक्चर हुए हैं। बताया जा रहा है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री प्रसाद को अस्पताल के कार्डियो न्यूरो (सीएन) केंद्र की गहन देखभाल इकाई (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है। एक सूत्र ने बताया कि उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और कुछ दिन में उन्हें वार्ड में भेजे जाने की संभावना है। लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने बताया है कि वह पहले से बहतर हैं, अब बिस्तर से उठकर बैठ सकते हैं. सहारा देने पर खड़े भी हो सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर पीएम मोदी चिंतित, तेजस्वी को फोन कर जाना हाल-चाल


इस सप्ताह की शुरुआत में प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनके पिता की तबीयत में सुधार दिख है, लेकिन उन्हें दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि वहां एम्स के डॉक्टर उनके स्वास्थ्य इतिहास से अच्छी तरह वाकिफ हैं। चारा घोटाला मामलों में जमानत पर रिहा प्रसाद ने गुर्दे के प्रतिरोपण के लिए पिछले महीने झारखंड उच्च न्यायालय से विदेश, विशेषकर सिंगापुर जाने की अनुमति ली थी। यह पूछे जाने पर कि क्या सिंगापुर जाना संभव होगा, इसपर यादव ने कहा था कि अगर दो-चार सप्ताह में वह विदेश यात्रा कर पाते हैं, तो हम उन्हें सिंगापुर ले जा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti