Congress नेता ने फिर उठाए Pulwama Attack पर सवाल, पूछा- कहीं चुनाव लड़ने के लिए तो ऐसा नहीं किया गया?

By अंकित सिंह | Mar 13, 2023

फरवरी 2019 में आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला किया था जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि, पुलवामा हमले को लेकर देश में जमकर राजनीति भी होती है। विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर इसको लेकर सवाल उठाते रहता है। एक बार फिर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पुलवामा हमले को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने विवादित बयान देते हुए साफ तौर पर कहा कि कहीं चुनाव लड़ने के लिए तो ऐसा नहीं किया गया? उन्होंने साफ तौर पर पुलवामा हमले के निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि इसी से सच्चाई सबके सामने आएगी।

 

इसे भी पढ़ें: Nepal President: नेपाल के राष्ट्रपति बने Ram Chandra Paudel , चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ


दरअसल, सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी हैं। इस साल राजस्थान में चुनाव होने हैं। राजस्थान में ही उन्होंने यह बयान दिया है। पिछले कई दिनों से जयपुर में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के सम्मान के लिए आंदोलनरत हैं। यही कारण है कि पुलवामा हमले को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्म है। अशोक गहलोत से पहले ही राजनीति से प्रेरित बता चुके हैं। इन सबके बीच सुखजिंदर सिंह रंधावा का यह बयान सामने आया है। अपने बयान में रंधावा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हम घुसकर मारेंगे, तो पुलवामा कैसे हो गया? उसकी जांच कराएं। 

 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय दल कांग्रेस को आईना दिखा रही हैं क्षेत्रीय पार्टियां


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आजतक पता नहीं चल पाया कि जवान कैसे शहीद हो गए। कहीं चुनाव लड़ने के लिए तो ऐसा नहीं किया गया? इतना ही नहीं, रंधावा ने अडानी ग्रुप को पीएम मोदी की ईस्ट इंडिया कंपनी भी बता दिया और साफ तौर पर कहा कि हम एक बार फिर से गुलामी की ओर बढ़ रहे हैं। हमारी लड़ाई अडानी से नहीं है बल्कि भाजपा से हैं। उन्होंने मोदी को खत्म करने की भी बात की। उन्होंने कहा कि मोदी रहा तो हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा। मोदी खत्म हो गया तो हिंदुस्तान बच जाएगा। उन्होंने मोदी सरकार पर देश को बेचने का भी आरोप लगा दिया। 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा