By अभिनय आकाश | Jul 08, 2019
नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के अल्पमत में आने की खबरों के बीच भाजपा के नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। येदियुरप्पा ने कहा कि हम भाजपा विधायक दल की बैठक कर रहे हैं और हम वहां एक उचित निर्णय लेने जा रहे हैं। कल हमारे सभी कार्यकर्ता विरोध करेंगे, क्योंकि कांग्रेस-जद (एस) ने बहुमत खो दिया, यही लोगों की आकांक्षा भी है। येदियुरप्पा ने कहा कि जब उन्होंने विश्वास खो दिया, तो उन्हें व्यवसाय का संचालन करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। इसलिए हम मांग कर रहे हैं कि कुमारस्वामी तुरंत इस्तीफा दे दें।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के बाद JDS के सभी मंत्रियों ने भी दिया इस्तीफा, कुमारस्वामी बोले- सरकार स्थिर