प्रधानमंत्री के दौरे में सुरक्षा चूक के बाद कांग्रेस को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं: जयराम ठाकुर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2022

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के वक्त हुई सुरक्षा चूक के बाद कांग्रेस को राज्य की सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। ‍ उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से दिये गये बयान में कहा कि यह न केवल एक सुरक्षा चूक थी, बल्कि प्रधानमंत्री को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने का प्रयास था। साथ ही कहा कि मोदी भाजपा के नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं।

इसे भी पढ़ें: बोरिस जॉनसन ने भारत के साथ एफटीए के तहत वीजा नियमों में ढील देने की अटकलों को खारिज किया

ठाकुर ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने जिस तरह से प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है, वह देश में कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने और प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में विफल रही है, जो 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं को समर्पित करने के लिए पंजाब गए थे।

प्रमुख खबरें

Sambhal: बीजेपी समर्थकों की भी जारी करें तस्वीरें..., अखिलेश का योगी सरकार पर पलटवार

बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं Sanjeev Jha, बुराड़ी से लगातार तीन बार जीत चुके हैं चुनाव

विपक्ष के साथ खड़े हुए भाजपा सांसद, वक्फ बिल पर JPC के लिए मांगा और समय, जगदंबिका पाल का भी आया बयान

राजमहलों को मात देते VIP Camp बढ़ाएंगे Maha Kumbh 2025 की शोभा