Congress को लगा एक और बड़ा झटका, विधायक Rajendra Singh Bhandari भाजपा में हुए शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2024

उत्तराखंड में कांग्रेस के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी रविवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। तीन बार के कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री भंडारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम सहित अपने वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी भी मौजूद थे। भंडारी के पार्टी छोड़ने को लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए एक झटका माना जा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: निर्वाचन आयोग ने बदली अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा चुनाव की मतगणना की तारीख, अब इस दिन होगी वोटों की गिनती


भाजपा में शामिल होने के बाद राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा, 'प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश को आगे जा रहा है। हम उनके पदचिन्हों पर काम करेंगे। निश्चित रूप से भाजपा के प्रत्याशियों को जिताकर लाएंगे।' बता दें, राजेंद्र भंडारी उत्तराखंड विधानसभा में बद्रीनाथ सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।


प्रमुख खबरें

Jharkhand में पांच दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ, किन नेताओं पर दांव लगाएंगे हेमंत सोरेन?

साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर TRAI का अलर्ट, नंबर ब्लॉक करने की मिलती है धमकी तो हो जाएं सावधान!

PFI के तीन सदस्यों को मिली बेल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

Googe का AI वीडियो टूल Veo हुआ लॉन्च, ये खास लोग ही कर सकते हैं इस्तेमाल