कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी, NSUI का बनाया प्रभारी, AISF में रहते हुए जीता था JNU चुनाव

By अंकित सिंह | Jul 06, 2023

कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से कन्हैया कुमार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) का प्रभारी नियुक्त किया। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कन्हैया कुमार को तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) का एआईसीसी प्रभारी नियुक्त किया है। कन्हैया कुमार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) छोड़ने के बाद 2021 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वह तब से बड़ी जिम्मेदारी का इंतजार कर रहे थे। 


इससे पहले, 2015-16 में, कुमार ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) का प्रतिनिधित्व करते हुए, जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के अध्यक्ष थे। इससे पहले, रूचि गुप्ता एनएसयूआई की प्रभारी थी जिन्होंने करीब ढाई साल पहले पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस की युवा शाखा के अध्यक्ष के रूप में कन्हैया कुमार को नियुक्त करने का निर्णय सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को कड़ी चुनौती देने के पार्टी के प्रयास के तहत लिया गया है। कन्हैया कुमार को छात्र राजनीति का बड़ा अनुभव भी है। इस साल कुछ राज्यों में होने वाले चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति और फोकस तय करने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की लगातार बैठक हो रही है।

प्रमुख खबरें

सूत्रों का दावा, पूरे 5 साल तक महाराष्ट्र के सीएम रहेंगे देवेंद्र फडणवीस, शिंदे बन सकते हैं डिप्टी सीएम

छात्र राजनीति से उभरे Shoaib Iqbal फिलहाल संभाल रहे हैं Matia Mahal की सत्ता, 2020 में छोड़ा था कांग्रेस का दामन

क्या राहुल गांधी भी ब्रिटिश नागरिक हैं? कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, अब 19 दिसंबर को होगी सुनवाई

दिल्ली चुनाव से पहले आतिशी का सनसनीखेज आरोप, वोटर लिस्ट में हेर-फेर कर रही केंद्र सरकार