Madhya Pradesh Election 2023: MP में कांग्रेस ने जनता को दिए 11 वचन, इन मुद्दों पर करेगी BJP को चित

By अनन्या मिश्रा | Oct 10, 2023

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है। ठीक वैसे ही राजनीतिक पार्टियों ने जोरों-शोरों से तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के पहले अपनी 5 गारंटियों को 11 वचनों में बदल दिया है। इसके अलावा कांग्रेस ने नया नारा भी दिया है। कांग्रेस का नया नारा 'कमलनाथ के साथ, 11 वचनों की सौगात' है। आपको बताते चलें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सत्ता की बाजी पलटने की चाह में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण के साथ जाति जनगणना की गारंटी भी दी है। वहीं कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां भ्रष्टाचार, घोटाले और उत्पीड़न के आरोपों के बीच मतदाताओं को लुभाने के लिए नए वादों की झड़ी लगा रहे हैं।


बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में 10 अक्टूबर के आसपास निर्वाचन आयोग चुनाव की घोषणा कर सकता है। वहीं मध्य प्रदेश में मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस और बीजेपी भी अपनी-अपनी कमर कस चुकी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मतदाताओं को लुभाने के लिए कांग्रेस ने किन 11 वचनों का वादा किया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने 'सबका रखेंगे ख़्याल, पूरा घर रहेगा ख़ुशहाल' का नारा दिया है। 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: कमलनाथ बोले- बंद होने वाली है झूठ और घोषणाओं की मशीन, भाजपा की विदाई तय

1 - महिलाओं को 1500 रूपये महीने

2 - 500 रुपए में गैस सिलेंडर

3 - 100 यूनिट बिजली का बिल माफ, 200 यूनिट का बिल हाफ

4 - किसानों का कर्ज होगा माफ

5 - पुरानी पेंशन योजना लागू होगी

6 - 5 हॉर्स पावर सिंचाई की बिजली फ़्री

7 - किसानों के बिजली बिल माफ

8 - ओबीसी को 27% आरक्षण

9 - 12 घंटे सिंचाई के लिये बिजली

10 - जातिगत जनगणना करायेंगे

11 - किसानों के मुकदमे वापस होंगे


दरअसल, अपने चुनावी अभियान की शुरुआत में कांग्रेस ने पांच गारंटी दी थी। इसी साल यानी की साल 2023 में कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी वाड्रा ने महाकोशल के सबसे बड़े शहर जबलपुर में एक पब्लिक मीटिंग में पांच गारंटी का ऐलान किया था। इन पांच गांरटी में महिलाओं के लिए 1500 रुपये की नारी सम्मान योजना, किसानों की कर्जमाफी, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 100 यूनिट तक के बिजली के बिल माफ एवं 200 यूनिट के बिल हाफ करने का वादा किया गया था।


वहीं हाल ही में जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुंदेलखंड इलाके के सागर जिले में एक पब्लिक मीटिंग में आए। तो उस दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जाति जनगणना की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान से बीजेपी खेमे में खलबली मच गई। वहीं अब कांग्रेस ने अपनी 11 गारंटी में भी जाति जनगणना का ऐलान किया है।


बता दें कि राज्य में ओबीसी मतदाताओं की तादाद 50% के आसपास है। इसके अलावा 16% वोटर अनुसूचित जाति के वोटर हैं। बताते चलें कि मध्यप्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटों में 35 सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं। इसी वजह से कांग्रेस पार्टी ने राज्य में सत्ता पलटने के लिए ओबीसी आरक्षण के साथ जाति जनगणना का दांव चल दिया है।

प्रमुख खबरें

Gyan Ganga: भगवान शंकर की समाधि को भंग करने में कामदेव किस दुविधा में फंसे हुए थे?

स्कूली बच्चों को ले जा रही बस सोलापुर में पलटी, कुछ छात्रों को मामूली चोटें

दिल्ली हवाई अड्डे पर बांग्लादेशी नागरिक सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार: सीमा शुल्क

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुग्राम में मनोरंजन कंपनी की 120 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की