By अंकित सिंह | Sep 17, 2021
उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। इसी को लेकर पार्टी की ओर से स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है। स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष जितेंद्र सिंह को बनाया गया है। दीपेंद्र हुड्डा और वर्षा गायकवाड इस कमेटी के सदस्य होंगे। पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि महासचिव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा, यूपी के पार्टी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना टीम के अन्य सदस्य होंगे।
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों से टिकट की दावेदारी करने वालों में से कुछ नाम चुनती है जिन्हें केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाता है। फिर उम्मीदवारों के नाम पर आखिरी मुहर लगती है। इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश में ‘महिला विरोधी अपराधों’ का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘महिला विरोधी सोच के अगुवा’ हैं।