Madhya Pradesh में Congress ने जताया जीत का भरोसा, BJP ने किया क्लीन स्वीप का दावा

By Anoop Prajapati | May 18, 2024

मध्य प्रदेश में सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया है। चुनाव के बाद बूथ एजेंटों द्वारा दिए गए आंकड़ों के आधार पर पार्टियों में हार-जीत का मंथन होने लगा है। इन आंकड़ों की बदौलत कांग्रेस अपनी स्थिति बेहतर बता रही है। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी भी प्रदेश में क्लीन स्वीप करने का दावा कर रही है। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि पार्टी सभी बूथ सेक्टर और क्षेत्र के नेताओं के साथ बैठकर जुटाए गए आंकड़ों पर मंथन कर रही है जिसके मुताबिक पार्टी प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रदेश के नगर निकायों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने में नाकाम रही है।


बीजेपी के प्रवक्ता सत्येंद्र जैन ने प्रभासाक्षी से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी नेताओं की मेहनत की बदौलत भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सभी 29 सीटें जीतने जा रही है। उन्होंने पार्टी के अबकी बार 400 पार का नारा साकार होने का भी विश्वास जताया है। भाजपा नेता ने कांग्रेस को मुंगेरीलाल और शेख चिल्ली करार देते हुए कहा कि कांग्रेस को मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने की आदत लग चुकी है।

प्रमुख खबरें

रोबोट के आत्महत्या करने का मामला, क्या वाकई में सुसाइड कर सकते हैं Robot?

Agra Jama Masjid Case: अयोध्या, मथुरा, काशी के बाद अब जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का अनुरोध, HC ने ASI से मांगा जवाब

राहुल गांधी अचानक पहुंचे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, लोको पायलटों से की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात

Rishi Sunak को क्यों झेलनी पड़ी इतनी बड़ी हार? क्या रही इसकी वजह, 5 प्वाइंट में जानें