आपसी लड़ाई के चक्कर में राज्यों का बंटाधार करने में लगी है कांग्रेस: अनुराग ठाकुर

By अंकित सिंह | Jun 04, 2021

कांग्रेस में चल रही अंदरूनी लड़ाई के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप से लड़ाई के चक्कर में कांग्रेस राज्यों का बंटाधार करने में लगी हुई है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस में CM और उपमुख्यमंत्री में लडाई है। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू के बीच लडाई है। कांग्रेस महामारी के समय सेवा करने की बजाए मेवा खाने में लगी है। कांग्रेस आपसी लड़ाई के चक्कर में राज्यों का बंटाधार करने में लगी है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री कहा कि देश के लोग जान बचाने के लिए सोच रहे हैं कांग्रेस की सरकारें पैसा बनाने की सोच रही है। PM केयर्स से जो वेंटिलेटर दिए गए पंजाब में वे वेंटिलेटर मिट्टी खाते रहे लेकिन पंजाब सरकार ने इस्तेमाल नहीं किए। राजस्थान सरकार ने वैक्सीन कचरे के ढेर में फेंक दी। 

प्रमुख खबरें

अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे : फडणवीस

गंगानगर में ‘हिस्ट्रीशीटर’ की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या: पुलिस

ताइवान में निर्माणाधीन इमारत में आग लगने से नौ लोगों की मौत

Vivo X200 Series की सेल शुरू हुई, जानें कीमत और फीचर्स