कांग्रेस पर भड़के सुजय विखे पाटिल, बोले- महज परिवार ने दिया मेरा साथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2019

अहमदनगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के पुत्र और अहमदनगर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सुजय विखे पाटिल ने कहा है कि उनकी पहली चुनावी लड़ाई में कांग्रेस तो उनके साथ खड़ी नहीं रही पर उनके परिवार ने अवश्य ही उनका साथ दिया है। सुजय ने पीटीआई-भाषा को दिये साक्षात्कार में राकांपा की आलोचना करते हुये कहा कि उसने चुनावों को निजी मसला बना दिया है जिसकी वजह से वह भाजपा में शामिल हुये। उन्होंने कहा कि बीते तीन सालों में उन्होंने अहमदनगर संसदीय सीट में काफी मेहनत की है और वह ‘उसका सांसद बनने’ की योग्यता अर्जित की हैं। सुजय ने गत माह भगवा दल की सदस्यता ग्रहण की थी। उन्होंने ये निर्णय तब किया जब शरद पवार नीत राकांपा ने अहमदनगर लोकसभा सीट पर दावा छोड़ने से इंकार कर दिया था। 

इसे भी पढ़ें: राधाकृष्ण विखे पाटिल और विजयसिंह मोहिते पाटिल भाजपा में हो सकते हैं शामिल

पेशे से न्यूरोसर्जन सुजय ने कहा कि भाजपा में जाने का निर्णय सरल नहीं था। उन्होंने कहा कि मैं बीते तीन वर्षों से लोगों के बीच भाजपा नीत सरकार के विरोध में बोलता रहा हूं। लेकिन राकांपा को धन्यवाद जिन्होंने इस संक्रमण को सहज बना दिया। सुजय ने कहा कि मेरा कांग्रेस छोड़ने का निर्णय इसलिए किया क्योंकि मैंने भीतर से महसूस किया कि मेरे पास मेरे काम के प्रति लोगों का समर्थन है तो फिर मुझे किस आधार पर रूकना चाहिये। उन्होंने कहा कि मुझे पीछे नहीं देखना था। पीछे कुछ नहीं था। यह कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि वह मुझे सीट देती, पर राकांपा बदला लेने की राजनीति में शामिल हो गई। यह परिवार के खिलाफ व्यक्तिगत मामला बन गया और मेरे पास कोई विकल्प शेष नहीं रह गया था।

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने महाराष्ट्र में उतारे दिग्गज नेता, गडकरी और सुजय विखे अहम कड़ी

उन्होंने कहा कि उन्हें यह प्रस्ताव दिया गया था कि वे बतौर राकांपा उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं। सुजय ने कहा कि लेकिन मैं डूबते जहाज की सवारी क्यों करूं। अगर मुझे कांग्रेस छोड़नी है तो इससे बेहतर यही होगा कि मैं राष्ट्रीय दल में शामिल होऊं, जिसके पास प्रधानमंत्री का चेहरा है और बहुत भारी संख्या में प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के चेहरे के अलावा प्रत्याशी की साख भी मायने रखती है।  

प्रमुख खबरें

Jaswant Singh Birth Anniversary: पूर्व PM वाजपेई के हनुमान कहे जाते थे जसवंत सिंह, जानिए कैसा रहा सियासी सफर

IND vs AUS: Jasprit Bumrah से भिड़े सैम कोनस्टास,उस्मान ख्वाजा को भुगतना पड़ा खामियाजा- Video

बिहार: लोक सेवा आयोग परीक्षा को लेकर Prashant Kishor का आमरण अनशन जारी

Savitribai Phule Birth Anniversary: सावित्रीबाई फूले ने महिलाओं के अधिकारों के लिए उठाई थी आवाज, शिक्षा का दिलाया था अधिकार