कांग्रेस दिशाहीन, राजस्थान में सरकार नाम की चीज नहीं: जेपी नड्डा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2020

जयपुर।  भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर ‘‘दिशाहीन’’ होने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि दुख की बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते विपक्षी दल के नेता देश का विरोध करने और पाकिस्तान जैसे राष्ट्र की तारीफ करने लग जाते हैं। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिल्ली से राजस्थान में विभिन्न भाजपा जिला कार्यालयों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करते हुए नड्डा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा और कहा कि वहां सरकार नाम की चीज ही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘दुख की बात ये है कि भारत में जो विपक्ष है, वह दिशाहीन हो चुका है। मोदीजी का विरोध करते करते देश का विरोध करने लगा है। उन्हें ये भी समझ नहीं आ रहा है। हम अनुच्छेद 370 हटाते हैं। सारे देश में खुशी की लहर आ जाती है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक होता है। एकीकृत होता है और राहुल गांधी दलील देते हैं कि श्रीनगर के लोगों से अन्याय हुआ।’’ नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी की दलीलों को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उनकी (राहुल) दलील लेकर इमरान खान यूएन जाते हैं...राहुल गांधी की बात को कहते हैं...ये भारत का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं या पाकिस्तान का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू बोलते थे कि अनुच्छेद 370 अस्थायी व्यवस्था है। फिर बाद में जब उनकी हिम्मत नहीं हुई इसे हटाने की तो कहने लगे कि ये घिस-घिस कर घिस जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘वो तो घिसा नहीं, उसको तो हम लोगों ने हटाया लेकिन कांग्रेस पार्टी घिस गई।’’ नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता अब अनुच्छेद 370 बहाल करने की बात करते हैं और पाकिस्तान की तारीफ करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ये क्या है? हमारे पीएम ने सीमा को सुरक्षित करने के लिए नभ में, जल में और थल में...भारत को सुरक्षित करने का काम किया है।’’ 

इसे भी पढ़ें: महागठबंधन विकास विरोधी, राजद के स्वभाव में ही अराजकता: जेपी नड्डा

इसी क्रम में उन्होंने पिछले छहसाल में 4700 किलोमीटर की फोर लेन की सड़क अरूणाचल प्रदेश से लेकर गलवान घटी तक बनवाया ताकि हमारे लोग तुरंत वहां पहुंच सके। नड्डा ने कृषि सुधार कानूनों को क्रांतिकारी बताया और कहा कि ये कानून किसानों को आजादी देते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी ने किसान को इतना सक्षम कर दिया है कि वो दुनिया के किसी भी बाजार में अपनी उपज बेच सकता है और दुनिया के बाजारों में उपज के दाम जान सकता है।’’ गहलोत सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने भाजपा नेताओं से आह्वान किया कि वे अगले चुनाव में राज्य में कमल खिलाने के लिए जुट जाएं।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत