कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन देने पर फैसला लेने में देरी नहीं की : चव्हाण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2019

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने राज्य में सरकार गठन के लिए शिवसेना को समर्थन देने के फैसले पर कांग्रेस की तरफ से की गई देरी को लेकर हो रही आलोचनाओं को मंगलवार को खारिज कर दिया। सरकार बनाने के लिए क्या कांग्रेस शिवसेना को समर्थन देने पर सहमत हुई थी, यह पूछे जाने पर चव्हाण ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो उनकी पार्टी ने सोमवार को दिल्ली में इतनी लंबी चर्चाए नहीं की होतीं। राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के संबंध में मंगलवार को लगाई जा रही अटकलों के बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि अगर राष्ट्रपति शासन लागू भी होता है तो भी इसे हटाया जा सकता है जब दलों के पास संख्या बल हो और वे सरकार बनाने की दावेदारी कर सकते हों। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार गठन पर गतिरोध कायम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मुंबई दौरा टाला

महाराष्ट्र में गैर-भाजपाई सरकार बनाने के शिवसेना के प्रयासों को सोमवार को झटका लगा था जब कांग्रेस ने अंतिम क्षण में कहा कि वह उद्धव ठाकरे नीत पार्टी को समर्थन देने के विषय पर अपनी सहयोगी राकांपा से कुछ और चर्चाएं करना चाहती है। चव्हाण ने पीटीआई-भाषा से कहा, “शिवसेना राजग की सहयोगी थी और इसको हमारा समर्थन देने का सवाल नहीं था। पार्टी के एकमात्र मंत्री अरविंद सावंत ने कल मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। यह सही बात नहीं है कि कांग्रेस ने फैसले में देरी की।”

इसे भी पढ़ें: सोनिया ने पवार से बात की, राकांपा के साथ चर्चा के लिए नेताओं को अधिकृत किया

उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस नेता बाद में सरकार गठन की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए मुंबई में राकांपा के नेताओं से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह मुद्दा आज सुलझेगा।” राज्य में राष्ट्रपति शासन लग सकने की अटकलों पर पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने कहा, “अगर आज राष्ट्रपति शासन लग भी जाता है, तो भी यह तब हट जाएगा जब दलों को लगेगा कि उनके पास संख्याबल है और वे सरकार बनाने का दावा कर सकते हैं।” इस बीच शिवसेना में सूत्रों ने कहा कि पार्टी कांग्रेस-राकांपा की चर्चाओं के अंतिम निर्णय की प्रतीक्षा कर रही है। 

शिवसेना के एक सूत्र ने कहा, “हमारे सभी विधायक साथ हैं और वह कांग्रेस-राकांपा की बातचीत को देख रहे हैं। वे एक बार फैसले पर पहुंच जाएं, उसके बाद हम उनके साथ शामिल होंगे।” गहन चर्चाएं जारी रहने के बीच, कांग्रेस के मुख्य नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे और के सी वेणुगोपाल राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के साथ चर्चा करने के लिए मुंबई रवाना होंगे। इससे पहले सुबह में, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फोन पर पवार से बात की और अपनी पार्टी के नेताओं को मुंबई में पवार से मुलाकात करने को कहा।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा