Congress ने पंजाब की 4 सीट पर घोषित किए उम्मीदवार, लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को दिया टिकट

By अभिनय आकाश | Apr 29, 2024

कांग्रेस ने मौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में चार उम्मीदवारों की नई सूची की घोषणा की। पार्टी ने पंजाब प्रमुख अमरिंदर सिंह बराड़ राजा वारिंग को लुधियाना से मैदान में उतारा है। पार्टी ने गुरदासपुर से सुखजिंदर सिंह रंधावा, खडूर साहिब से कुलबीर सिंह जीरा और आनंदपुर साहिब से विजय इंदर सिंगला को भी टिकट दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पंजाब की सभी 13 सीटों पर 1 जून को सातवें चरण में वोटिंग होगी।

इसे भी पढ़ें: Punjab की जीत पर बोले Shashank - मेरा लक्ष्य गेंदबाजों को चुनकर आक्रामक बल्लेबाजी करने का था

पंजाब में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की सूची

गुरदासपुर

अमृतसर

खडूर साहिब

जालंधर

होशियारपुर

आनंदपुर साहिब

लुधियाना

फतेहगढ़ साहिब

फरीदकोट

फिरोजपुर

बठिंडा

संगरुर

पटियाला

आप का दावा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि केंद्र में अगली सरकार आप के समर्थन के बिना नहीं बन सकती। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में जिन 190 सीट पर मतदान हुआ उनमें से विपक्षी गठबंधन इंडिया 120-125 सीट जीतेगा। मान ने विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन (इंडिया) चुनाव के बाद केंद्र में सत्ता संभालेगा।  पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, आप (अगली) सरकार में भागीदार होगी। अगली सरकार आप के समर्थन के बिना नहीं बन सकती। केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी विपक्षी गठबंधन इंडिया का घटक है हालांकि वह पंजाब में स्वतंत्र रूप से लोकसभा चुनाव लड़ रही है।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम