राम मंदिर समारोह में नहीं जाने के कांग्रेस के फैसले ने पार्टी नेताओं को मुश्किल में डाल दिया : Shivraj

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2024

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने के कांग्रेस के ‘गलत’ फैसले ने इसके नेताओं को मुश्किल में डाल दिया है और वह आम लोगों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रही।

चौहान विदिशा में एक सभा को संबंधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। विदिशा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार चौहान ने कहा, ‘‘प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने से कांग्रेस के इनकार के बाद विपक्षी दल के मेरे कई मित्रों ने मुझे कहा कि उन्हें लोगों को जवाब देना मुश्किल हो रहा है। ऐसे गलत फैसले देश को सही दिशा नहीं दे सकते।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पिता कांग्रेस में थे लेकिन पुराने दिनों की तुलना में पार्टी में भारी बदलाव आ गया है।

प्रमुख खबरें

Sambhal: बीजेपी समर्थकों की भी जारी करें तस्वीरें..., अखिलेश का योगी सरकार पर पलटवार

बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं Sanjeev Jha, बुराड़ी से लगातार तीन बार जीत चुके हैं चुनाव

विपक्ष के साथ खड़े हुए भाजपा सांसद, वक्फ बिल पर JPC के लिए मांगा और समय, जगदंबिका पाल का भी आया बयान

राजमहलों को मात देते VIP Camp बढ़ाएंगे Maha Kumbh 2025 की शोभा