राम मंदिर समारोह में नहीं जाने के कांग्रेस के फैसले ने पार्टी नेताओं को मुश्किल में डाल दिया : Shivraj

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2024

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने के कांग्रेस के ‘गलत’ फैसले ने इसके नेताओं को मुश्किल में डाल दिया है और वह आम लोगों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रही।

चौहान विदिशा में एक सभा को संबंधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। विदिशा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार चौहान ने कहा, ‘‘प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने से कांग्रेस के इनकार के बाद विपक्षी दल के मेरे कई मित्रों ने मुझे कहा कि उन्हें लोगों को जवाब देना मुश्किल हो रहा है। ऐसे गलत फैसले देश को सही दिशा नहीं दे सकते।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पिता कांग्रेस में थे लेकिन पुराने दिनों की तुलना में पार्टी में भारी बदलाव आ गया है।

प्रमुख खबरें

एक मौन तपस्वी श्रीयुत श्रीगोपाल जी व्यास का स्वर्गारोहण

बंगाल के मुख्यमंत्री बनेंगे अभिषेक बनर्जी? TMC में बदलाव के लिए ममता को सौंपा प्रस्ताव

BJP का आरोप, दिल्ली सरकार की मिलीभगत से हुआ डिस्कॉम घोटाला, शराब घोटाले से भी है बड़ा

Justin Trudeau की उलटी गिनती क्या शुरू हो गई है? मस्क ने बड़ी भविष्यवाणी यूं ही नहीं की