स्थानांतरण को लेकर कांग्रेस ने की निर्वाचन आयोग से शिवराज सरकार की शिकायत

By दिनेश शुक्ल | Oct 01, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश की भाजपा की शिवराज सरकार द्वारा किए जा रहे अधिकारियों  और कर्मचारियों के स्थान्तरण को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और प्रभारी चुनाव आयोग कार्य जे.पी.धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखित शिकायत करते हुए आचार संहिता लगने के बाद भी भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे स्थान्तरण पर रोक लगाए जाने की मांग करते हुए जिन विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव हो रहे है वहाँ शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थान्तरण को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगाई गई आचार संहिता का उलंघन बताया है। कांग्रेस द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे गए शिकायती पत्र में आईपीएस सचिन अतुलकर को सहायक पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर, आर.के.द्विवेदी उप नियंत्रक नापतौल ग्वालियर, डी. के.श्रीवास्तव सहायक नियंत्रक मुरैना, नगर पालिका, नगर निगम, राजस्व निरीक्षक आदि पदों पर पदस्थ 31 अधिकारियों को स्थानांतरित कर आचार संहिता का उलंघन किया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ ग्वालियर में शिकायत दर्ज

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा चिन्हित कर अपने चहेते अधिकारियों तथा कर्मचारियों की पद स्थापना कर राजनैतिक लाभ लेने के उद्देश्य से योजनाबद्ध तरीके से उप चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में आचार सांहित लगने के बाद स्थानांतरणों करना सरासर गलत और अनुचित है। जिस पर निर्वाचन आयोग को रोक लगानी चाहिए। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि उप चुनाव वाली विधानसभाओं में किए गए अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरणों को निरस्त किया जाए।


प्रमुख खबरें

Guru Gobind Singh Birth Anniversary: गुरु गोबिंद सिंह ने की थी खालसा पंथ की स्थापना, जानिए रोचक बातें

Prashant Kishor Arrest | BPSC विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे प्रशांत किशोर गिरफ्तार, कोर्ट में पेश किया जाएगा

Bastar Journalist Murder | छत्तीसगढ़ पत्रकार हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को SIT ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार

New Railway Projects | प्रधानमंत्री मोदी आज प्रमुख रेलवे परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास