कांग्रेस अगर दिल्ली की सत्ता में आई तो 400 यूनिट मुफ्त बिजली देगी : देवेंद्र यादव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2024

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने मंगलवार को घोषणा की कि अगले साल प्रस्तावित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विधानसभा चुनाव में अगर पार्टी की सरकार बनती है तो लोगों को प्रति माह 400 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

एक बयान में यादव ने कहा कि कांग्रेस बिजली कंपनियों को बढ़े हुए बिजली बिल के जरिए उपभोक्ताओं को ‘‘लूटने’’ से रोकने के लिए सख्त जांच और संतुलन भी लागू करेगी। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को प्रति माह 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराती है।

किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने परहर राज्य में अपने सभी चुनावी वादे पूरे किए हैं।

प्रमुख खबरें

Jharkhand में पांच दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ, किन नेताओं पर दांव लगाएंगे हेमंत सोरेन?

साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर TRAI का अलर्ट, नंबर ब्लॉक करने की मिलती है धमकी तो हो जाएं सावधान!

PFI के तीन सदस्यों को मिली बेल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

Googe का AI वीडियो टूल Veo हुआ लॉन्च, ये खास लोग ही कर सकते हैं इस्तेमाल