Nitish Kumar के सेक्स ज्ञान पर कांग्रेस ने तोड़ी चुप्पी, चिदंबरम बोले- ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए

By अंकित सिंह | Nov 09, 2023

कांग्रेस ने यौन शिक्षा में महिलाओं के महत्व पर राज्य विधानसभा में की गई टिप्पणियों के लिए गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की। इस मामले पर बोलते हुए कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि देश में कहीं भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए था।'' समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से पी चिदंबरम ने कहा कि नीतीश कुमार ने सदन के अंदर और सदन के बाहर बहुत माफी मांगी है...व्यक्तिगत रूप से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि देश में कहीं भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए था। बिहार विधानसभा में एक चर्चा के दौरान जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं की शिक्षा के महत्व को समझाने के लिए वैवाहिक संबंध का "अमर्यादित तरीके" से वर्णन करने को लेकर नीतीश कुमार को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेस को सत्ता से दूर रखना चाहती है मोदी सरकार', खड़गे का PM Modi पर वार, बोले- जब वे पैदा भी नहीं हुए थे, तब...


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार की 'जनसंख्या नियंत्रण' संबंधी टिप्पणी को लेकर उन पर तीखा हमला बोला था और कहा कि इंडिया गुट के नेता ने दुनिया के सामने भारत का अपमान किया है। कुमार का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि किसी भी इंडिया गठबंधन के नेता ने उनकी अपमानजनक टिप्पणियों पर आपत्ति नहीं जताई। मध्य प्रदेश के गुना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "उन्हें कोई शर्म नहीं है...क्या वे इतने नीचे गिरेंगे।" मोदी ने कहा कि I.N.D.I Alliance के एक बहुत बड़े नेता, जो इनका झंडा लेकर घूम रहे हैं, उस नेता ने विधानसभा में माताओं-बहनों की उपस्थिति में ऐसी भद्दी भाषा में बातें की जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। शर्म भी नहीं आई उनको। I.N.D.I Alliance के एक भी नेता ने माताओं-बहनों के इतने भयंकर अपमान पर एक शब्द भी नहीं बोला।

 

इसे भी पढ़ें: बीआरएस ने दो कमरों के मकान के नाम पर गरीबों को धोखा दिया: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का आरोप


नीतीश कुमार की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, भारतीय जनता पार्टी के नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, "नीतीश कुमार ने जो बयान दिया है वह अक्षम्य है... भाजपा की विचारधारा महिलाओं की पूजा करना है... दूसरी ओर, बिहार के मुख्यमंत्री यह भूल गए कि वह भारतीय राजनीति के दिग्गज हैं और वर्तमान मुख्यमंत्री हैं...उन्होंने बहुत ही अपमानजनक टिप्पणी की है।" इससे पहले दिन में, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीतीश कुमार की टिप्पणी पर उन पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें बिहार का सीएम बनने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अब माफी से काम नहीं चलेगा और उन्हें पद छोड़ देना चाहिए। चौहान ने कहा, "जो व्यक्ति इस तरह महिलाओं का अपमान करता है, उसे सीएम रहने का कोई अधिकार नहीं है। उसे पद छोड़ देना चाहिए, माफी मांगने से काम नहीं चलेगा।"

प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी पर नहीं करेंगे अपमानजनक टिप्पणी- संजय सिंह

WhatsApp पोल फीचर में यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं बल्कि फोटो भी कर पाएंगे इस्तेमाल, जानें कब होगा जारी?

बाल श्रम और बंधुआ मजदूरी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, HC ने दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा

Amrit Bharat Train: रेल यात्रियों को अश्विनी वैष्णव ने दी खुशखबरी, अब जनरल कोच में मिलेगी प्रीमियम ट्रेन जैसी सुविधाएं