रक्षा मंत्री के बयान पर कांग्रेस का हमला, पूछा- क्या मोदी सरकार भारत के भू-भाग को नया बफर जोन नहीं बना रही?

By अभिनय आकाश | Feb 11, 2021

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने रक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार कहते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि रक्षा मंत्री के आज के बयान के मुताबिक भारतीय सेना अब सिमटकर फिंगर 3 तक सीमित हो जाएगी। क्या ये भारत के सामरिक हितों पर कुठाराघात कर एलएसी को पुन: रेखांकित करने का कार्य नहीं? कांग्रेस नेता ने पूछा कि क्या मोदी सरकार फिंगर 3 से फिंगर 8 के बीच भारत के भू-भाग को नया बफर जोन नहीं बना रही?

इसे भी पढ़ें: लोकसभा में बोले राहुल गांधी, यह 'हम दो, हमारे दो' की सरकार है

भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश को नहीं बता रहे कि कब तक अप्रैल 2020 से पहले की यथास्थिति की बहाली हो जाएगी। गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि चीन के साथ पैंगोंग झील के उत्तर एवं दक्षिण किनारों पर सेनाओं के पीछे हटाने का समझौता हो गया है और भारत ने इस बातचीत में कुछ भी खोया नहीं है। सिंह ने बताया कि पैंगोंग झील क्षेत्र में चीन के साथ सेनाओं को पीछे हटाने का जो समझौता हुआ है उसके अनुसार दोनों पक्ष अग्रिम तैनाती चरणबद्ध, समन्वय और सत्यापन के तरीके से हटाएंगे। लोकसभा और राज्यसभा में दिए बयान में रक्षा मंत्री ने हालांकि बताया कि अभी भी पूर्वी लद्दाख में वास्तवित नियंत्रण रेखा पर तैनाती तथा गश्ती के बारे में ‘‘कुछ लंबित मुद्दे’’ बचे हुए हैं जिन्हें आगे की बातचीत में रखा जाएगा। 


प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा