कांग्रेस ने पी चिदंबरम को गोवा के लिए चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2021

पणजी। कांग्रेस ने अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के नेता पी चिदंबरम को अपना वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव के सी वेणुगोपाल ने रविवार को इस आशय का आदेश जारी किया। वेणुगोपाल ने आदेश में कहा, ‘‘चिदंबरम राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी रणनीतियों और समन्वय की देखरेख करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट की पांच बातें जो आपको जाननी चाहिए

चालीस सदस्यीय गोवा विधानसभा के चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं। वर्ष 2017 के गोवा चुनावों में, कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन सत्ता में नहीं आ सकी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तटीय राज्य में सरकार बनाने के लिए कुछ क्षेत्रीय दलों और निर्दलीयों के साथ गठबंधन कर लिया था।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत