Loksabha Election 2024| कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग पर कल होगी बैठक, जानें बनेगी बात या नहीं

By रितिका कमठान | Jan 07, 2024

लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए विपक्षी पार्टियों ने गठबंधन तैयार किया है। विपक्षी पार्टियों के बीच लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अब तक सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कोई बात फाइनल नहीं हुई है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच सोमवार 8 जनवरी की दोपहर 12 बजे एक अहम बैठक हो सकती है जिस पर दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा हो सकती। यह जानकारी कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने दी है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच होने वाली इस बैठक में सांसद संदीप पाठक, कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी की ओर से शामिल हो सकते हैं।

 

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी को जीत की हैट्रिक लगाने से रोकने के लिए  I.N.D.I.A गठबंधन के दलों ने काम शुरू किया है। अब तक सीट शेयरिंग के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अन्य पार्टियों के साथ चर्चा शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बिहार के नेताओं के साथ रविवार को चर्चा की गई है।

 

आम आदमी पार्टी के साथ होने वाली बैठक को लेकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि सोमवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठक होनी है। सीट बंटवारे पर इस दौरान विस्तार से चर्चा होनी है। बैठक में पहले पार्टी सीटों के बारे में अपनी समझ रख रही है और फिर दूसरी पार्टी से उनका आंकलन भी पूछ रही है। सीट बंटवारे पर कांग्रेस पार्टी हर तरफ चर्चा कर रही है।

 

बता दें कि दोनों पार्टियों के बीच होने वाली ये बैठक गंभीर हो सकती है। हालांकि इस बैठक में सार्थक बातचीत होना मुश्किल लग रहा है। दोनों ही पार्टियों के बीच रणनीति पर चर्चा होनी है। माना जा रहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के मूड में है, जहां कुल 13 लोकसभा सीटें है। ऐसे में आप और कांग्रेस के बीच समझौता होगा या नहीं ये कल बैठक के बाद ही साफ हो पाएगा।

प्रमुख खबरें

जब सत्ता चाहिए थी तब मंदिर मंदिर करते थे, सत्ता मिल गयी तो कह रहे हैं मंदिर मत ढूँढ़ोः Swami Avimukteshwarananda

ट्रेन के हमसफर, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे चीफ जस्टिस, SC की जस्टिस बीवी नागरत्ना ने सुनाया पिता से जुड़ा रोचक किस्सा

बैडमिंटन क्वीन पीवी सिंधु ने उदयपुर में रचाई शादी, अब हैदराबाद में होगा रिसेप्शन

सत्ता के लिए हैं एक साथ, वैचारिक कारणों से नहीं, महायुति गठबंधन पर संजय राउत का तंज