कांग्रेस का आरोप, जनता के बजट पर महंगाई का बुलडोजर चला रही है सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2022

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का ‘जनविरोधी निर्णय’ करार देते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि सरकार जनता के बजट पर महंगाई का बुलडोजर चला रही है। मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में की गई बढ़ोतरी वापस ली जाए ताकि जनता को राहत मिल सके। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार सुर्खियों का प्रबंधन करने में लगी है, लेकिन अर्थव्यवस्था का कुप्रबंधन कर रही है। उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा कि जिसमें दर्शाया गया है कि सत्ता में आने के बाद महंगाई पर भाजपा का रुख बदल गया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है लेकिन सरकार रसोई गैस की कीमतें बढ़ाती जा रही है। आज फिर एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ा दिए गए। 5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत भी 18 रुपये बढ़ा दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता के बजट पर महंगाई का बुलडोजर चला रही है। 

 

इसे भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा के खिलाफ भोपाल में केस दर्ज, शिवराज बोले- हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा व उसके पूंजीपति मित्रों के खाने के दांत कुछ और हैं, दिखाने के कुछ और हैं। (सरकार ने) कार्यकारिणी बैठक में गरीब कल्याण की आड़ में पिछले 2-3 दिनों में आटा, अनाज, दही, पनीर पर 5 प्रतिशत ‘गब्बर सिंह टैक्स’ लगा दिया। आज रसोई गैस पर 50 रु और बढ़ा कर गरीब-मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी।’’ अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘‘क्या यह महाराष्ट्र सरकार को गिराने की कीमत है?’’ कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कभी महंगाई को हराने की बात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी का महंगाई प्रेम, आज जगजाहिर है। महंगाई के प्रति इनकी गलत नीतियों की वजह से ही आज अमीर और अमीर हो गए हैं तथा गरीब और गरीब हो गए।’’ रागिनी ने सिलेंडर के दामों में वृद्धि को ‘जनविरोधी निर्णय करार देते हुए कहा, ‘‘दिल्ली में आज सिलेंडर 1053 रुपये का है, लेकिन दूरदराज के इलाकों में इसकी कीमत कहीं ज्यादा है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ मैं मोदी सरकार से पूछना चाहती हूं कि इतना महंगा एलपीजी सिलेंडर कौन खरीद सकता है? वह किसान, जिसकी आय 27 रुपए प्रतिदिन हो गई है ? या फिर वे महिलाएं जिनका घरेलू बजट महंगाई के कारण बिगड़ता जा रहा है ?’’ 

 

इसे भी पढ़ें: कब लागू होगा CAA ? सुकांत मजूमदार ने बताया समय, बोले- भाजपा का अपने वादों को निभाने का इतिहास रहा


रागिनी ने कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी लगातार बढ़ती महंगाई, दैनिक जीवन की जरूरी चीजों पर जीएसटी लगाने की कवायद के खिलाफ देश भर में बृहस्पतिवार से विरोध प्रदर्शन करेगी और सड़क से लेकर संसद तक जनता जनार्दन की आवाज उठाएगी।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह मांग करती रहेगी कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी वापस ली जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके। घरेलू रसोई गैस के दाम में बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई। मई महीने से एलपीजी की दरें तीसरी बार बढ़ाई गई हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,053 रुपये हो गई है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत