कांग्रेस ने केंद्र पर वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के प्रति अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2025

कांग्रेस ने केंद्र पर वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के प्रति अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल ने बुधवार को केंद्र पर वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों के प्रति अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया और मांग की कि पीड़ितों के लिए तत्काल ऋण माफी की घोषणा की जाए।

वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि केंद्र ने ‘‘उन लोगों के प्रति पूरी तरह से अमानवीय दृष्टिकोण प्रदर्शित किया है, जिन्होंने जीवन की सबसे बड़ी त्रासदी झेली है।’’ उन्होंने कहा कि लोक लेखा समिति (पीएसी) ने भी केंद्र से पीड़ितों के लिए तुरंत ऋण माफी की घोषणा करने को कहा है।

वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘आपदा के बाद से ही केंद्र सरकार पीड़ितों के प्रति अनुचित व्यवहार कर रही है। राहत पैकेज की घोषणा करने में काफी देरी की गई और जब इसकी घोषणा की गई तो यह अत्यंत अव्यवहारिक शर्तों के साथ ऋण के रूप में आई।’’ कांग्रेस वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों के लिए राहत की मांग कर रही है जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और घायल हुए, साथ ही संपत्तियों का भी नुकसान हुआ।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: SRH के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, टी20 में लगाया दोहरा शतक

IPL 2025: SRH के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, टी20 में लगाया दोहरा शतक

दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा में डूबा

दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा में डूबा

छोटे भाई सलमान के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं : अभिनेता संजय दत्त

IPL 2025 RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच घमासान, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11