By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2018
नयी दिल्ली। कांग्रेस की कार्यकारी समिति के चयन के लिए पार्टी के पूर्ण अधिवेशन से पहले वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि पार्टी के नये अध्यक्ष को उनकी टीम चुनने के लिए उन्हें अधिकार दिया जाना चाहिए जैसा कि अतीत में होता रहा है। कांग्रेस कार्यकारी समिति ही पार्टी में सभी बड़े निर्णय करती है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में पूर्ववर्ती कार्यकारी समिति को भंग कर दिया था और इसके स्थान पर काम काज करने के लिए 34 सदस्यीय स्टीयरिंग कमिटी का गठन किया था।