Delhi Airport Chaos | 24 घंटे के अंदर सुधरे दिल्ली एयरपोर्ट के हालात, बढ़ती शिकायतों के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था औचक निरीक्षण

By रेनू तिवारी | Dec 14, 2022

पिछले लंबे समय से सोशल मीडिया पर दिल्ली एयरपोर्ट ट्रेंड कर रहा हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ट्रेंड करने के पीछे कोई अच्छी बात नहीं बल्कि एयरपोर्ट पर फैली अव्यवस्था थी। लोगों को एक से दो घंटे एयरपोर्ट के अंदर जाने में लग रहे थे। चेकिंन मे देरी हो रही थी और लोगों की फ्लाइटें भी छूट रही थी। पिछले कुछ समय से लगातार दिल्ली एयरपोर्ट सुर्खियों में बना था। भीड़भाड़, अराजकता और लंबी कतारों की शिकायतों के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अचानक दौरा करके हालातों का जायदा लिया। एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ मिलकर मीटिंग की गयी और जवाबदेही तय की गयी। अब धीरे-धीरे करके एयरपोर्ट के हालात ठीक हो रहें हैं। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा ने दी हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Ex RBI Governor Raghuram Rajan | राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पूर्व गवर्नर रघुराम राजन हुए शामिल, मोदी सरकार की नीतियों के हैं कड़े आलोचक


यात्रियों द्वारा भीड़भाड़, अराजकता और लंबी कतारों की शिकायतों के बीच इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (आईजीआईए), दिल्ली ने सोशल मीडिया पर शेयर एक सूचना पोस्ट में कहा कि टी3 पर सभी टर्मिनल प्रवेश द्वारों पर 0-5 मिनट के औसत प्रतीक्षा समय के साथ यात्रियों की सुचारू आवाजाही देखी गई।


दिल्ली हवाईअड्डे के ट्विटर हैंडल ने भी यात्रियों को सलाह दी कि वे "हर स्पर्श बिंदु पर काफी तेज़ अनुभव" के लिए डिजीयात्रा ऐप का उपयोग करें। यात्री इन दिनों इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआईए) में गंदगी और भीड़भाड़ होने की शिकायत सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। कई यात्रियों ने हवाईअड्डे के बाहर और यहां तक कि सुरक्षा केंद्रों पर लंबी कतारों की शिकायत करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।


शिकायतों के बीच, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) के टर्मिनल 3 का औचक निरीक्षण किया।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास