By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2024
सोशल मीडिया मंच एक्स पर मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ का नाम लेकर पैसे मांगने संबंधी एक पोस्ट के सार्वजनिक होने के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस की साइबर प्रकोष्ठ में एक सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
सार्वजनिक हुए पोस्ट के एक स्क्रीनशॉट के अनुसार सीजेआई कनॉट प्लेस (सीपी) में फंस गए हैं। किसी जालसाज ने न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ बन कर यह पोस्ट किया था। जालसाज ने कहा कि उसे उच्चतम न्यायालय में कॉलेजियम की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए परिवहन के लिए तत्काल 500 रुपये की आवश्यकता है।
फर्जी व्यक्ति ने लिखा, हैलो मैं सीजेआई हूं और कॉलेजियम की जरूरी बैठक है व मैं कनॉट प्लेस में फंस गया हूं। क्या आप मुझे वाहन बुक करने के लिए 500 रुपये भेज सकते हैं? मैं न्यायालय पहुंचते ही पैसे लौटा दूंगा। उच्चतम न्यायालय के अधिकारियों ने पोस्ट पर संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस की साइबर शाखा में प्राथमिकी दर्ज कराई।