By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2022
नयी दिल्ली| राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बिहार में बेगूसराय की एक जेल में कैदियों को कथित तौर पर खराब गुणवत्ता का भोजन परोसे जाने को लेकर राज्य के कारागार प्रमुख को नोटिस जारी किया है।
आयोग ने एक बयान में कहा कि एनएचआरसी ने बिहार के कारागार महानिदेशक को एक नोटिस जारी कर छह हफ्तों में एक रिपोर्ट मांगी है।
बयान के अनुसार, एनएचआरसी ने मीडिया में आई इस खबर का स्वत: संज्ञान लिया कि बेगूसराय जेल में कैदियों में ‘‘खराब गुणवत्ता का भोजन’’ परोसा जा रहा है।
बयान के अनुसार, भोजन की गुणवत्ता के अलावा रिपोर्ट में राज्य की विभिन्न जेलों में कैदियों के लिए अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति के बारे में भी जानकारी देने को कहा गया है।
बयान में कहा गया है कि मीडिया में आई खबर के अनुसार, यह विषय उस वक्त सामने आया, जब बेगूसराय जेल में कैद एक कैदी ने जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव से संपर्क किया।