New Delhi लोकसभा सीट पर मुकाबला बराबरी का, Bansuri Swaraj के सामने Somnath Bharti की है चुनौती

By Anoop Prajapati | May 15, 2024

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभाव साक्षी की टीम नई दिल्ली लोकसभा सीट पर पहुंची। जहां से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार बांसुरी स्वराज का 'इंडिया गठबंधन' के प्रत्याशी सोमनाथ भारती से मुकाबला है। इस दौरान हमारे रिपोर्टर ने क्षेत्र में आम मतदाताओं से बात की। 


एक महिला मतदाता ने कहा कि इस चुनाव में महंगाई और रोजगार बड़े मुद्दे होंगे। सांसद के कामकाज को लेकर उन्होंने कहा कि जीतने के बाद सांसद लोगों के बीच से नदारद रहते हैं। दूसरे अन्य लोगों ने केजरीवाल सरकार पर भरोसा जताते हुए आम आदमी पार्टी की जीत की का विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि आप की सरकार राज्य और केन्द्र दोनों जगह होनी चाहिए जिससे उन्हें काम करने में आसानी होगी। अन्य लोगों ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर अपना समर्थन जताया है। 


एक बुजुर्ग मतदाता ने भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करते हुए कहा कि नई दिल्ली सीट पर बांसुरी स्वराज की जीत होगी और देश में भाजपा 400 सीट जीतने का अपना लक्ष्य भी पूरा करेगी। उन्होंने उम्मीद जतायी है कि एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा। लोगों ने दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही फ्री,बिजली,पानी और शिक्षा को लेकर केजरीवाल सरकार की तारीफ की है। तो वहीं युवा मतदाताओं ने चुनाव में महंगाई,विकास और राम मंदिर को भी प्रमुख मुद्दा बताया है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी