भारी बारिश के कारण डूबने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा: दिल्ली सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2024

दिल्ली सरकार शहर में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण डूबने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगी। राजस्व विभाग के साथ आधिकारिक संचार में मंत्री आतिशी ने कहा कि 28 जून को अत्यधिक बारिश के बाद डूबने से ‘कई लोगों की मौत’ होने की जानकारी मिली है।

आतिशी ने आदेश में कहा, ‘‘यह निर्देशित किया जाता है कि जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) को क्षेत्र के अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान गंवाने वाले लोगों की पहचान करने और दिल्ली सरकार की ओर से उन्हें तुरंत मुआवजा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।

आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली में 28 जून को 24 घंटे में 228 मिमी बारिश के बाद कुछ लोगों के मरने की जानकारी मिली है। जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। निर्देश दिये गये हैं कि शोक संतप्त परिवारों तक मुआवजा राशि शीघ्रता के साथ पहुंचे।

प्रमुख खबरें

रतन टाटा ने बर्खास्तगी संकट के बीच 115 TISS नौकरी बचाई, उठाया शानदार कदम

99 के चक्कर में फंस गई है कांग्रेस, बिना नाम लिए राहुल पर PM Modi का वार, बच्चे के मन को बहलाने का काम चल रहा है

लोकसभा में पीएम दे रहे थे जवाब, लगने लगे जस्टिस फॉर मणिपुर के नारे, भड़क उठे स्पीकर

आजकल बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा, कौन समझाए तुमने फेल...लोकसभा में मोदी का कटाक्ष, राहुल ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन