व्हाट्सएप के जरिये व्यापार पर ध्यान केंद्रित कर रही कंपनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2017

मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ऐसे समाधानों पर काम कर रहा है जिसमें कंपनियों को अपने ग्राहकों के संपर्क में रहने के लिए इस प्लेटफार्म के इस्तेमाल में सक्षम बनाया जा सके। इसके साथ कंपनी ने कहा है कि इस समाधान में भारत की ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ होगी। व्हाट्सएप के प्रवक्ता मैट स्टेनफील्ड ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘हम निश्चित रूप से उत्पाद बनाने के चरण में हैं।’ यह समाधान छोटे व बड़े उद्यमों के लिए होगा और इस दिशा में काम चल रहा है।

उन्होंने कहा, ‘भारत इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है।’ कंपनी की अपने मंच पर तीसरी पार्टी के विज्ञापन दिखाने की योजना नहीं है और वह अपने प्लेटफार्म से धन कमाने के तरीकों पर विचार कर रही है। कंपनियों के साथ काम करना इस दिशा में एक कदम हो सकता है। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने पिछले साल कहा था कि व्हाट्सएप टूल का परीक्षण करेगी और उपयोक्ताओं को इस प्लेटफार्म के जरिए बैंक व विमानन कंपनियों जैसे संगठनों से संवाद की अनुमति देगा। उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप लोगों के लिए नि:शुल्क है। व्हाट्सएप के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है। कंपनी के एक अरब से अधिक उपयोक्ताओं में से लभाग 20 करोड़ भारत में हैं।

 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक

कैंसर के कारण 17 साल की उम्र में खोया था बचपन के प्यार, Vivek Oberoi ने अपनी लव स्टोरी पर की खुल कर बात

दोहरे चाल, चरित्र व चेहरा का भी पर्दाफाश...मायावती ने कांग्रेस पर लगाया अंबेडकर का अपमान करने का आरोप

Recap 2024| इस साल इन भारतीय क्रिकेटरों ने दिया है सबसे अधिक टैक्स