By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2022
बैडमिंटन में डबल ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को गुरुवार को बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए देश का ध्वजवाहक नामित किया गया है। सिंधु के नाम की घोषणा तीन एथलीटों की एक शॉर्टलिस्ट से की गई थी, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने मनप्रीत को दूसरे ध्वजवाहक के रूप में जोड़ा है।
बता दें कि आयोजकों ने सूचित किया था कि प्रत्येक राष्ट्र के लिए दो ध्वजवाहक एक पुरुष और एक महिला होना आवश्यक है। मनप्रीत ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को कांस्य पदक दिलाया था। इससे पहले ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के ध्वजवाहक होने की उम्मीद थी।