मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कर्ज माफी सहित किसानों की विभिन्न मांगों पर विचार करने के लिए छह सदस्यों वाली एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने की घोषणा की है। अधिकारी ने बताया कि इस छह सदस्यीय समिति की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल करेंगे। समिति किसान नेताओं के साथ विचार विमर्श के बाद अपनी रपट पेश करेगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य में किसान ऋण माफी सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन को लेकर फडणवीस विपक्ष के निशाने पर हैं। समिति के सदस्यों में शिवसेना मंत्री दिवाकर राउते, कृषि मंत्री पांडुरंग फुंदकर, वित्त मंत्री सुधीर मुंगंतीवार, सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख व जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन हैं। समिति किसान नेताओं के साथ उनकी मांगों पर विचार विमर्श करेगी और राज्य सरकार को प्रस्ताव सौंपेगी।